Don’t waste your precious time in clarifying. People listen only to what they want to hear..
सफ़ाई देने में और विशेष करने में अपना समय बर्बाद न करें। लोग वही सुनते हैं, जो सुनना चाहते हैं..|
सफ़ाई देने में और विशेष करने में अपना समय बर्बाद न करें। लोग वही सुनते हैं, जो सुनना चाहते हैं..|
हमें तो इश्क के दो लब्ज नसीब ना हुए, और बदनाम ऐसे हुए जैसे इश्क के बादशाह थे..
मोहब्ब्त की आखिरी हद है जलील होना, और मैंने वहा तक मोहब्ब्त निभाई थी..|
जहां हमारा होना न होना बराबर हो जाए, वहां न होना ही बेहतर है।
वक्त से छीन कर लाएंगे अपने हिस्से किकमयाबी, वो दोर ही क्या जो हमारा न हुआ |
मैं खुद की तलाश में हूं आजकल, मुझे आवारा कहने वाले तेरी बात में दम था.|
हमेशा वहां खड़े रहने का दम रखो, जहां से दुनिया पीछे मुड़ जाती है।
सब कुछ लूट जाए तब भी गम नहीं, हम शून्य से शुरू करने की ताकत रखते हैं।
बुरा कह रहे हैं, तो कहने दीजिए, उनकी जुबा पे मेरा नाम तो है, वो रहने दीजिये।
पैसे तो जीने के लिए होते हैं, हसने के लिए तो हमेशा एक सच्चे दोस्त की जरुरत है |
सुकून गिरवी है उसके पास, मोहब्बत कर्ज़ ली थी जिसे |